राजनांदगांव

खेल व्यक्तित्व के चहुंमुखी विकास में सहायक होता है - भाटिया
28-Jan-2021 7:35 PM
 खेल व्यक्तित्व के चहुंमुखी विकास  में सहायक होता है - भाटिया

राजनांदगांव, 28 जनवरी। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बनियाटोला में ग्रामीणों एवं जय बजरंग क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया व  अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष किरण वैष्णव ने की।

इस अवसर पर श्री भाटिया ने कहा कि नियमित रूप से खेल खेलने से मानसिक व शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलता है यह हमारे शारीरिक व मानसिक संतुलन केा बनाए रखता है। इसके साथ ही यह हमारे एकाग्रता, स्तर और स्मरण शक्ति को भी सुधारता है। जिससे हमारे जीवन को शांतिपूर्ण बनाता है व हमें कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए भी तैयार करता है एवं सकारात्मक विचारों को लाता है और हमें बहुत से बीमारियों और विकारों से दूर रखता है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव, मंडल महामंत्री संजय सिन्हा, भारत साहू, सरपंच फत्तेलाल चंद्रवंशी, उपसरपंच श्यामलाल, पूर्व सरपंच जानकीबाई, अमरदास निषाद, अर्जुन साहू, मोती पटेल, शत्रुहन साहू, चुम्मन साहू, चंद्रिका पटेल, नेतराम साहू, रामदिन साहू, पेमा साहू, गैंदलाल साहू, भुनेश्वर साहू , अजय साहू आदि उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट