राजनांदगांव

खैरागढ़ नपा के वार्डों के आरक्षण में बदला कई दावेदारों का समीकरण
23-Jan-2021 3:19 PM
खैरागढ़ नपा के वार्डों के आरक्षण में बदला कई दावेदारों का समीकरण

कलेक्टर की मौजूदगी में वार्डों का आरक्षण संपन्न 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी।
राजनांदगांव जिले के दूसरे बड़े नगर पालिका खैरागढ़ में शुक्रवार को हुए वार्डवार आरक्षण में कई दिग्गजों का समीकरण ध्वस्त हो गया है। पार्षद चुनाव का सपना संजोये कुछ दावेदारों को अपने वार्डों के बजाय दीगर वार्डों का रूख करना पड़ सकता है। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टीके वर्मा की मौजूदगी में हुए नगर पालिका के 20 वार्डों का आरक्षण किया गया। जिसमें आधा दर्जन कांग्रेस और भाजपा नेताओं को नए सिरे से चुनावी तैयारी करनी पड़ेगी। बताया जा रहा है कि कम से कम 5 पार्षदों को दूसरे वार्डों से किस्मत आजमाना पड़ेगा। खैरागढ़ के नगरीय निकाय प्रमुख नेताओं में मनराखन देवांगन, सुबोध पांडे, गिरवर पटेल और शिव रजक के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष कमलेश कोठले भी आरक्षण के फेर में उलझ गए हैं। 

कांग्रेस के मनराखन देवांगन को वार्ड नं. 17 के महिला अनारक्षित होने के बाद दूसरे वार्डों से चुनाव लडऩा पड़ सकता है। वार्ड नं. 19 टिकरापारा भी अनारक्षित मुक्त होने के बाद भाजपा पार्षद शेषनारायण के लिए परेशानी खड़ी हा ेगई है। यहां से भाजपा के कुछ और नेता पहले से ही सक्रिय रहे हैं। 

वार्ड नं. 7 की निवर्तमान पार्षद निलिमा गोस्वामी को अब वार्ड के अनारक्षित मुक्त होने के चलते नए दावेदारों के बीच टिकट की मांग करनी पड़ेगी। वार्ड नं. 8 तुरकारीपारा की सीट भी महिला के खाते में जाने के कारण सुबोध पांडे भी दौड़ से बाहर हो चुके हैं। वार्ड नं. 9 इतवारी बाजार अन्य पिछड़ा वर्ग के खाते में जाने के कारण निवर्तमान उपाध्यक्ष रामाधार रजक के लिए फायदेमंद साबित हुआ है।  

मिली जानकारी के अनुसार शासन के निर्देशानुसार वार्डों का आरक्षण वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानते हुए किया गया। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नगर पालिका परिषद खैरागढ़ क्षेत्र (नगरीय) की कुल जनसंख्या 22564 है। जिसमें कुल महिला की संख्या 11253 एवं पुरूषों की संख्या 11311 है। कुल जनसंख्या 22564 में से अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 809 है, जो कुल जनसंख्या का 3.58 प्रतिशत है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विरेन्द्र सिंह, एसडीएम खैरागढ़ निष्ठा पाण्डे सहित सीएमओ सीमा बख्शी तथा नगर पालिका खैरागढ़ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट