राजनांदगांव

मनगटा के आधा दर्जन रिसोर्ट में आधी रात जांच
30-Jan-2026 6:33 PM
मनगटा के आधा दर्जन रिसोर्ट में आधी रात जांच

शराब परोसने के मामले में संचालकों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 30 जनवरी। जिले के मनगटा वन चेतना केंद्र के आधा दर्जन रिसोर्ट में पुलिस ने बुधवार देर रात को अचानक छापामार कार्रवाई कर शराबखोरी के बढ़ते चलन को रोकने के साथ संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की है। रिसोर्ट में पुलिस ने सभी कमरों से लेकर अन्य हिस्सों की सघन जांच-पड़ताल की। जिसमें शराब पिलाने की अघोषित व्यवस्था का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। राजनांदगांव सीएसपी अलेक्जेंडर किरो की अगुवाई में पुलिस ने रिसोर्ट में कुछ संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों से भी कड़ी पूछताछ की। हालांकि पुलिस ने इस मामले में सिर्फ शराब पिलाने के तहत आबकारी एक्ट के आधार पर कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की लगभग तीन दर्जन टीमें मनगटा के रिसोर्ट में पहुंची। जिसमें पुलिस को कई खामियां मिली। कुछ रिसोर्ट में ठहरने वालों के व्यक्तिगत डिटेल नहीं मिला। वहीं दस्तावेज में कमियां मिली। इसके लिए पुलिस अफसरों ने संचालकों को कड़ी फटकार लगाई। उधर पुलिस ने कुछ रिसोर्ट में शराब परोसे जाने की व्यवस्था को लेकर संचालकों को आड़े हाथ लिया। पुलिस ने स्पष्ट तौर पर संचालकों को आबकारी एक्ट का पालन नहीं करने के लिए नोटिस भी दी।  बताया जा रहा है कि पुलिस ने रॉक हाउस रिसोर्ट, वनांचल रिसोर्ट, स्कॉय रिसोर्ट, डी कास्टल रिसोर्ट व विसलिंग वुड्स रिसोर्ट के संचालकों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने इसके अलावा एक व्यक्ति पर नशे में धुत होने पर भी आबकारी के तहत कार्रवाई की। पुलिस के इस कार्रवाई से रिसोर्ट संचालकों में खलबली मच गई। सीएसपी एलेक्जेंडर किरो ने कहा कि पुलिस का आकस्मिक अभियान जारी रहेगा। उन्होंने संचालकों से नियम-शर्तों के आधार पर रिसोर्ट संचालित करने का निर्देश दिया है।


अन्य पोस्ट