राजनांदगांव

सरकारी शिक्षिका के खाते से एक लाख की साइबर ठगी
30-Jan-2026 6:31 PM
सरकारी शिक्षिका के खाते से एक लाख की साइबर ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 जनवरी। मोहला-मानपुर जिले के बांधाबाजार की रहने वाली एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका के साथ ऑनलाइन सामान डिलीवरी के दौरान  एक लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शिक्षिका चिल्हाटी प्राइमरी स्कूल में पदस्थ है। घटना 26 जनवरी की है। ऑनलाइन रकम पार करने के बाद शिक्षिका ने पुलिस में शिकायत की है। अंबागढ़ चौकी पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षिका कविता शुक्ला ने एक ऑनलाइन सामान का आर्डर दिया था।  26 जनवरी को शिक्षिका को सामान डिलीवरी होने की ऑनलाइन जानकारी मिली, लेकिन सामान घर तक नहीं पहुंचा था। फिर उसने कस्टमर केयर में फोन कर सामान नहीं पहुंचने की शिकायत की तो एक वीडियो  कॉल में साइबर ठग द्वारा सामान के संबंध में कुछ प्रक्रिया अपनाने के लिए मैसेज किया। जैसे ही शिक्षिका  ने एक लिंक को टच किया, उसके बाद उसके खाते से दो बार 50-50 हजार रुपए आहरित हो गए। बताया जा रहा है कि शिक्षिका के क्रेडिट कार्ड में एक लाख रुपए ही थे। जिसके कारण साइबर ठग बड़ी रकम पार करने में नाकाम रहा। पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट