राजनांदगांव
जाम और हादसे से भडक़े लोगों ने की नारेबाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी। स्टेशनपारा के निर्माणाधीन रेल्वे अंडरब्रिज के पूर्ण होने में महीनों की देरी के खिलाफ पटरीपार के बाशिंदों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया।
निर्माण कार्य में जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने अपनी व्यथा को सामने रखते कहा कि जाम और हादसे के शिकार होने से पटरीपार की एक बड़ी आबादी की स्थिति काफी खतरनाक हो गई है। रेल्वे प्रबंधन ने अंडरब्रिज निर्माण के लिए 2 साल का समय तय किया था। निर्धारित समय अवधि से एक साल अधिक होने के बावजूद अब भी अंडरब्रिज का काम अधूरा पड़ा है। जिसके कारण स्टेशनपारा से लेकर अन्य क्षेत्र के लोगों को परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता आसिफ अली के नेतृत्व में अंडरब्रिज निर्माण में लेटलतीफी को लेकर आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी की। स्टेशन प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की है। प्रबंधक द्वारा उचित प्रयास करने का भरोसा लोगों को दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक रेल्वे अंडरब्रिज का निर्माण पिछले तीन सालों से चल रहा है। दो मार्च 2023 को स्टेशनपारा के रेल्वे क्रॉसिंग को निर्माण का हवाला देकर बंद कर दिया गया। जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ। निश्चित समय गुजरने के बावजूद अब भी काम पूरा नहीं हुआ है। उधर रेल्वे क्रॉसिंग बंद होने से ओवरब्रिज पर दबाव बढ़ा। इस दौरान लोगों की जान भी गई। सडक़ हादसों में बढ़ोत्तरी हुई है। अक्सर ओवरब्रिज में जाम की स्थिति रहती है। ऐसे में लोगों की आवाजाही परेशानी भरी रहती है। गौरतलब है कि पटरीपार न सिर्फ शहरी मोहल्ले, बल्कि गांव-देहात की एक बड़ी आबादी भी ओवरब्रिज से शहर में दाखिल होती है। रेल्वे क्रॉसिंग के बंद होने से इसका सीधा असर ठेले-रिक्शा और अन्य मैन्युअल वाहनों पर पड़ा। स्टेशन प्रबंधक द्वारा जल्द निर्माण कार्य को पूर्ण करने का लोगों को आश्वासन दिया।


