राजनांदगांव
डोंगरगढ़ के रामाटोला में हादसा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र के रामाटोला में मंगलवार दोपहर को एक कार अचानक बेकाबू हो गई और उसकी ठोकर से तीन ग्रामीण जख्मी हुए हैं। हालांकि पुलिस ने अब तक शिकायत नहीं होने के कारण मामला दर्ज नहीं किया है। वहीं चालक ने ही घटना के बाद एक घायल को राजनांदगांव पहुंचाया, वहीं अन्य दो लोगों को अलग-अलग लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़-चिचोला रोड में स्थित रामाटोला में मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे नागपुर से कवर्धा जा रहे भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) प्रबंधक प्रवीण कुमार की कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में तीनों ग्रामीणों को चोट पहुंची है। घटनास्थल पर मैनेजर प्रवीण कुमार ने अपनी कार से ज्यादा चोटिल युवक को राजनांदगांव अस्पताल पहुंचाया। वहीं अन्य लोगों ने दो को डोंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया।
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी संतोष जायसवाल ने 'छत्तीसगढ़' को बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन घायलों की ओर से शिकायत नहीं की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की अपने स्तर पर जांच कर रही है।


