राजनांदगांव
राजनांदगांव, 22 जनवरी। देवांगन समाज कल शुक्रवार को बसंत पंचमी पर अपनी कुलदेवी मां परमेश्वरी जयंती को महोत्सव के रूप में मनाने जा रहा है। शहर की सभी इकाई संगठनों द्वारा विविध आयोजन कराए जाएंगे। शोभायात्रा, कथा-पूजा, परिचय सम्मेलन, आदर्श विवाह के साथ ही खेल और मनोरंजन का रोमांच भी देखने को मिलेगा। शहर स्तरीय मुख्य कार्यक्रम नगर देवांगन समाज द्वारा गुरु घासीदास भवन जीई रोड में कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त शंकरपुर, बसंतपुर, तुलसीपुर-ममतानर, मोतीपुर व बजरंगपुर नवागांव में भी समारोह होगा।
यह दो सत्रों में होगा। सुबह 10 बजे पूजा-आरती के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी। तत्पश्चात परिचय सम्मेलन, डांस और कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता के बाद रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता तथा दोपहर 2 बजे उद्घाटन सत्र में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता सांसद संतोष पांडे करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त महापौर मधुसूदन यादव, पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, कोमल राजपूत व समाज के प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारी भी मंचासीन रहेंगे। समापन सत्र में खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गिरीश देवांगन मुख्य अतिथि रहेंगे। अध्यक्षता शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में विधायक दलेश्वर साहू, भोलाराम साहू, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विपिन यादव आदि आमंत्रित हैं। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मनोज देवांगन ने दी।


