राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। जांच के दौरान विवाद करने वालों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं गैंदाटोला मंडई पर अपराध की आशंका को लेकर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
मिली जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी पुष्पेन्द्र नायक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोगरगांव मंजुलता बाज के मार्गदर्शन में गैंदाटोला थाना प्रभारी कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में थाना क्षेत्रांतर्गत शराब, जुआ व अन्य असंवैधानिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सूचना पाकर तत्काल कार्रवाई कर निराकरण किया जा रहा है। आगामी ग्राम गैंदाटोला मंडई-मेला को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिसके पूर्व शिकायतों पर जांच कर पूछताछ की जा रही थी।
असामाजिक तत्वों द्वारा अभद्रतापूर्वक व्यवहार करते लड़ाई-झगड़ा कर मरने-मारने पर उतारू हो गए उपस्थित लोगों एवं पुलिस बल द्वारा समझाने पर नहीं माने व अप्रिय घटना को रोकने हेतु अनावेदक की गिरफ्तारी की कोई विकल्प नहीं होने से अनावेदक आकाश कुमार नेताम 23 साल निवासी गैंदाटोला थाना गैंदाटोला व विशाल चंद्रवंशी 9 साल निवासी गैंदाटोला थाना गैंदाटोला को धारा-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर धारा. 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत ईश्तगाशा तैयार न्यायालय में भारी राशि से दंडित करने पेश किया गया।


