राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। संस्कारधानी तीरंदाजी संघ जिला इकाई राजनांदगांव द्वारा युवा दिवस पर एक दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 18 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया गया।
स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को लेकर प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में पारंपरिक खेलों के प्रति रूचित जागृत करना एवं खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा व अध्यक्षता महापौर मधुसूदन यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष सुमित भाटिया, समाजसेवी शारदा तिवारी, साधना तिवारी तथा गेमू कुंजाम शामिल थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीलू शर्मा ने कहा कि तीरंदाजी हमारे पौराणिक काल की एक महत्वपूर्ण विद्या है। जिसका उल्लेख रामायण और महाभारत जैसे महान ग्रंथों में मिलता है। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में तीरंदाजी का उपयोग युद्ध और खेल ृदोनों के रूप में किया जाता था। आज के समय में इस पारंपरिक खेल को पुन: प्रोत्साहित किया जाना अत्यंत सराहनीय पहल है। उन्होंने संस्कारधानी तीरंदाजी संघ के प्रशिक्षकों एवं पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि संस्कारधानी तीरंदाजी संघ, जिला इकाई राजनांदगांव विगत वर्षों से निरंतर ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। संघ शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी तीरंदाजी खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देकर खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब बच्चे मोबाइल और टीवी तक सीमित होते जा रहे हैं, ऐसे में खेलों के माध्यम से उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय है। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को विशाल ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में राहुल साहू, राधेश्याम गुप्ता, कुशल रजक, अंजलि यादव, भूपेंद्र सिंहा, जतिन यादव, राहुल साहू, सहित बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों के अभिभावक एवं खेलप्रेमी जनता मौजूद रहे।


