राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर डोंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की। अवैध रूप से शराब बिक्री व परिवहन करने वाले शराब कोचियों के विरूद्ध अलग-अलग 3 प्रकरण दर्ज किए। आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से देशी रोमियो शराब कुल 81 पाव एवं 20 पाव शोले देशी मसाला जब्त किया। शराब तस्करी के लिए उपयोग में लाए 3 दोपहिया वाहन भी जब्त किए। डोंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री रोकने पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष जायसवाल के नेतृत्व में डोंगरगढ़ पुलिस स्टाफ द्वारा अवैध शराब बिक्री, परिवहन एवं तस्करी के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। 21 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोनू निर्मलकर एवं मनीष साहू को ग्राम कटली कलकसा रोड भैंसरा मोड़ के पास हाईस्कूल के सामने घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 29 पाव देशी मसाला शराब कीमती 2900 रुपए तथा एक काले रंग की एक मोटर साइकिल बिना नंबर कीमती 50 हजार रुपए को जब्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इधर आरोपी प्रकाश गोड को ग्राम खामतराई पथराटोला मोड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके कब्जे से 12 पाव देशी प्लेन शराब व 20 पाव शोले देशी मसाला शराब तथा एक मोटर साइकिल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। वहीं आरोपी हेमलाल टंडन को ग्राम मेढ़ा से पटपर रोड ईंट भ_ी के पास पकड़ा गया। उसके कब्जे से 40 पाव देशी प्लेन शराब तथा एक मोटर साइकिल को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


