राजनांदगांव

नांदगांव में रमन, खैरागढ़ में मूणत और मोहला में संतोष करेंगे ध्वजारोहण
22-Jan-2026 3:33 PM
नांदगांव में रमन, खैरागढ़ में मूणत और मोहला में संतोष करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के लिए अतिथियों की सूची जारी

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जनवरी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के खास मौके पर ध्वजारोहण व अन्य कार्यक्रम के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अतिथियों की सूची जारी कर दी है।

राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। वहीं खैरागढ़ में विधायक राजेश मूणत और सांसद संतोष पांडे मोहला में ध्वजारोहण के साथ सलामी लेंगे। तीनों जिलों में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर है। इस मौके पर स्कूली बच्चे भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।

ध्वजारोहण के पश्चात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन होगा।  इधर गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जिलेभर के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा शान से लहराएगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के दिग्विजय स्टेडियम में ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं नगर निगम, कलेक्टोरेट, एसपी व सीएमओ कार्यालय में विभाग में भी ध्वजारोहण होगा। राजनीतिक रूप से भी इस पर्व को मनाने के लिए व्यापक तैयारी की गई है। कांग्रेस एवं भाजपा कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस मनाने की व्यापक तैयारी जारी है। इधर कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।  कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लेते अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल में बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी ली।

 

दिग्विजय स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। स्टेडियम में ध्वजारोहण और परेड की सलामी मुख्य अतिथि द्वारा ली जाएगी।

प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में सांस्कृतिक आयोजनों को शामिल करते हुए स्कूली बच्चों और अन्य संस्थागत विद्यार्थियों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति के साथ-साथ अलग-अलग विभाग की झांकियां भी निकलेगी।


अन्य पोस्ट