राजनांदगांव

महापुराण ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए गिरीश
21-Jan-2026 10:02 PM
महापुराण ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए गिरीश

राजनांदगांव, 21 जनवरी। गंडई के टिकरीपारा में 17 से 23 जनवरी तक आयोजित मां परमेश्वरी देवी महापुराण ज्ञान यज्ञ में कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन शामिल हुए। ग्राम टिकरीपारा में पूर्व नगर अध्यक्ष टेकन देवांगन के कोठार परिसर में भव्य साज-सज्जा के साथ व्यास पीठ की स्थापना की गई है, जहां पर आचार्य संतोष गांगुली व्यास पीठ पर आसीन हैं। तृतीय दिवस के सत्संग में देवांगन कुल में गोत्र की महिमा, उत्पत्ति की विस्तृत ज्ञान का उल्लेख करते मां परमेश्वरी पुत्र दीपचंद एवं माता हरणी का विवाह बड़े धूमधाम एवं विधि विधान से उत्सव-पूर्वक मंचन किया गया। इस अवसर पर गिरीश देवांगन, यशोदा वर्मा, राजा लाल तारकेश्वर शाह खुसरो,  रुक्मणी देवांगन, चेतन देवांगन, टेकन देवांगन, नीना विनोद ताम्रकार समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट