राजनांदगांव

35 कैम्प में 4 हजार को मिला स्वास्थ्य लाभ
21-Jan-2026 9:59 PM
35 कैम्प में 4 हजार को मिला स्वास्थ्य लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 जनवरी। श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं मोहल्लों में नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ देने राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से वार्डों में जाकर नि:शुल्क बीमारियों की जॉच कर दवा का वितरण किया जाता है।

 शासन से नगर निगम के लिये प्राप्त 5 मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन प्रतिदिन श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं वार्डों में जाकर नि: शुल्क जॉच कर रही है, स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ नि:शुल्क दवा वितरण एंव लैब टैस्ट भी किया जा रहा है। जिसका संस्कारधानी राजनांदगांव में अच्छा प्रतिसाद मिला है और लोगों को इससे स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।

योजना प्रारंभ से 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से गत वर्ष 2025 में जनवरी से दिसम्बर 2025 तक 1 हजार 548 कैम्प लगाया गया। कैम्प में कुल 77 हजार 468 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 72 हजार 971 मरीजों को फ्री में दवा वितरण किया गया एवं 26 हजार 76 लोगों का लैब टेस्ट किया गया है। इसी प्रकार इस वर्ष 2026 के प्रारंभ मेें 20 जनवरी तक 35 कैम्प का आयोजन हुआ है।  जिसमें कुल 3 हजार 977 हितग्राहियों का उपचार किया गया तथा 3 हजार 829 लोगों दवा वितरण कर 670 लोगों का लैब टेस्ट किया गया।

नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि पॉचों मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन निगम सीमाक्षेत्र में प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से वार्डों एवं श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में दिन तथा तिथि के अनुसार जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे है। जिसमें लोग स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ नि:शुल्क लैब टेस्ट एवं नि:शुल्क दवा का लाभ ले रहे है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मौसमी एवं संक्रामक बीमारी को ध्यान में रखते प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से 5 मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा हैै।


अन्य पोस्ट