राजनांदगांव

रेल्वे पुलिस ने गुम मोबाइल मालिकों को लौटाया
21-Jan-2026 4:31 PM
रेल्वे पुलिस ने गुम मोबाइल मालिकों को लौटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव द्वारा ‘ऑपरेशन अमानत’ के तहत दो गुम मोबाइल सही सलामत सुपुर्द किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर दीपचंद्र आर्य के निर्देशन तथा रेल सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर तरुणा साहू के नेतृत्व में रे.सु.ब. पोस्ट राजनंादगांव स्टॉफ द्वारा ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते ‘ऑपरेशन अमानत’ के अंतर्गत दो खोए हुए मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सुरक्षित रूप से सुपुर्द किए गए।

घटना के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान स.उप.नि. मीनु कुमार एवं प्रधान आरक्षक एसके मिश्रा द्वारा स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्म क्षेत्र में दक्षिण साइड बुकिंग काउंटर, टिकट विंडो के पास दो अलग-अलग समय पर लावारिस मोबाइल फोन पाए गए। आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर कोई भी व्यक्ति मोबाइल का दावा नहीं कर सका, जिस पर दोनों मोबाइलों को रे.सु.ब. पोस्ट राजनांदगांव लाकर टीए ड्यूटी के चार्ज में सुरक्षित रखा गया।

कुछ समय पश्चात मोबाइल पर कॉल आने पर जानकारी प्राप्त हुई कि पहला मोबाइल पार्वती यादव 22 वर्ष निवासी डोंगरगांव का है। पुष्टि उपरांत मोबाइल अनुमानित कीमत 8000 रुपए को उन्हें सही सलामत सुपुर्द किया गया।
इसी प्रकार दूसरा मोबाइल तामेश्वरी यादव 19 वर्ष  निवासी बरगांव डोंगरगांव का पाया गया। आवश्यक सत्यापन एवं पैटर्न लॉक खुलवाने के बाद उक्त मोबाइल अनुमानित कीमत 9000 रुपए को उन्हें सुरक्षित सुपुर्द किया गया। दोनों मोबाइल की अनुमानित कीमत कल 17000 रुपए है। रे.सु.ब. द्वारा की गई इस सराहनीय कार्रवाई से यात्रियों में रेल सुरक्षा बल के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई है।
 


अन्य पोस्ट