राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल के 7 विद्यार्थियों ने मैथ्स ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करते दूसरे लेवल में प्रवेश किया। इन विद्यार्थियों में सिद्धम गोलछा कक्षा तीसरी ब, प्रिशा चोपड़ा कक्षा चौथी अ, रेयान्श धाकड़ कक्षा 5वीं अ, आरोही कोठारी 6 वीं अ, डेविश मरावी 7 वीं स, श्रीयांश पहाड़े 9वीं ब, ऋतिका चतुर्वेदी 10 वीं स शामिल रहे। सेकंड लेवल का एक्जाम 8 फरवरी को होगा।
उक्ताशय की जानकारी देते एसओएफ प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए सदा जागरूक रहते हैं। शिक्षकों तथा बच्चों को सदा प्रोत्साहित करते रहते हैं। जिसके फलस्वरूप युगांतर के शिक्षकों व बच्चों ने काफी मेहनत की। आज उसका परिणाम सामने है कि युगांतर के बच्चे हर विधा, हर विषय में उत्कृष्ट रैंक प्राप्त कर रहे हैं। विद्यालय के बच्चों की इन प्रभावी उपलब्धियों पर बच्चों व पालकों में काफी खुशी है। उन्होंने पालकों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर तथा प्रबंध समिति ने विद्यार्थियों की इन उपलब्धियों पर गणित विभागाध्यक्ष ललित महोबिया सहित गणित शिक्षक शिक्षिकाओं तथा पालकों को बधाईयां दी है।


