राजनांदगांव

लक्ष्मी देवी बैद का निधन
21-Jan-2026 6:34 PM
लक्ष्मी देवी बैद का निधन

 राजनांदगांव, 21 जनवरी।  प्रकाशचंद नरेशकुमार बैद (प्रकाश एल्युमिनियम) के संचालक नरेश बैद की माता  धर्मनिष्ठ  *सुश्राविका श्रीमती लक्ष्मी देवी बैद (79) का निधन  हो गया है। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया। वे स्वर्गीय रामलालजी झाबक की पुत्री, संतोष झाबक की बहन, गौतम, शीतल एवं अंकित झाबक की बुआ थीं।
 


अन्य पोस्ट