राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी। विद्युत विभाग द्वारा डोंगरगढ़ एवं छुरिया क्षेत्र में बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
इस क्रम में गठित अधिकारियों की टीमों द्वारा डोंगरगढ़ संभाग के सभी वितरण केन्द्र डोंगरगढ़ शहर, बम्हनी चारभांटा, ढ़ारा, मुसराकला, डोंगरगढ़ ग्रामीण, छुरिया, लालबहादुर नगर, मुरमुंदा एवं सडक़ चिरचारी में बकाया वसूली अभियान चलाकर 3198 बकायेदार उपभोक्ताओं से 55 लाख 06 हजार रुपए की बकाया राशि वसूल की गई है तथा बकाया राशि का भुगतान नहीं करने वाले 108 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन भी विच्छेदित किए गए।
डोंगरगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता प्रीतम जैकब ने बताया कि सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीमों द्वारा कार्रवाई करते पंडरिया संभाग के 108 उपभोक्ताओं पर 07 लाख 52 हजार रुपए बकाया राशि के भुगतान नहीं किए जाने पर उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं तथा 3198 बकायेदार उपभोक्ताओं से 55 लाख 06 हजार रुपए की बकाया राशि की रिकवरी भी की गई। ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि शासकीय विभागों के लंबित बकाया राशि भुगतान के लिए विभाग प्रमुखों को नोटिस दिया गया है।


