राजनांदगांव

वाल्व चेम्बर की साफ-सफाई, 206 परिवारों को शुद्ध पानी की आपूर्ति
15-Jan-2026 10:22 PM
वाल्व चेम्बर की साफ-सफाई, 206 परिवारों को शुद्ध पानी की आपूर्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी।
जल जीवन मिशन अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत कुम्हालोरी में ड्रीस्ट्रीब्यूशन पाईप लाईन 900 मीटर, नल कनेक्शन 90 नग, क्लोरिनेटर रूम 1 नग एवं क्लोरिनेटर स्थापना 1 नग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।  ग्राम में पूर्व से निर्मित उच्च स्तरीय जलागार के माध्यम से ग्राम के 206 परिवारों तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ग्राम में गंदे पेयजल की आपूर्ति की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच टीम गठित की गई। जांच टीम द्वारा सरपंच एवं नल ऑपरेटर के साथ मिलकर ग्राम में बने टंकी एवं वाल्व चेम्बरों का निरीक्षण किया गया। साथ ही ग्रामीणों से संपर्क भी किया गया। जांच में पाईप लाईन एवं वाल्व में कहीं भी लीकेज व सिपेज नहीं पाया गया। वाल्व चेम्बरों में कचरा जमा हो गया था, जिसकी मौके पर ही सफाई की गई। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को नियमित शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी टंकी एवं वाल्व चेम्बर की सफाई सहित अन्य कार्य को समय-समय पर कराने के लिए कहा गया।


अन्य पोस्ट