राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी। महापौर मधुसूदन यादव स्थानीय ममता नगर, पंचशील कॉलोनी स्थित शीला थीजन मेमोरियल हाईस्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अध्यक्षता नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ पार्षद संतोष पिल्लै ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद संगीता युधिष्ठिर देवांगन, क्रिश्चियन एजुकेशन सोसायटी के संचालक पी.राव एवं विमल राव, वाईस प्रेसिडेंट एज्रा सिद्ध, पल्लवी राव प्राचार्य एरोन पब्लिक स्कूल तुमड़ीबोड़, शिक्षकगण मिलाप सर, निर्माला मसीह, अर्पण सर मंच पर उपस्थित रहे। शाला परिवार के ओर से प्राचार्य विकल प्रवीण राव, वाईस प्रिंसीपल झमित साहू, ऐकेडमिक हेड निहारिका मिश्रा सहित समस्त शिक्षकगण, विद्यार्थीगण एवं पालकगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आयोजन में आमंत्रित गणमान्य अतिथिगणों ने अपने हाथों से गत वर्ष के टापर छात्रों को मैडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
शाला प्रबंधन द्वारा इससे पहले आमंत्रित अतिथियों को गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके शाला में स्वागत किया गया। इस बीच शाला के छात्रों ने अपने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभा का मंत्रमुग्ध किया एवं दर्शकों को बांधे रखा। शाला के प्राचार्य विकल राव से बताया कि उनके पिता द्वारा समाज के निम्न एवं मध्यम वर्ग के बच्चों को शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करने के सद्भावनापूर्ण उद्देश्य से इस स्कूल को 14 छात्रों के साथ प्रारंभ किया गया था, जिसे पूरा करने के प्रयास में आज 450 से अधिक छात्रसंख्या के साथ शीला थीजन मेमोरियल स्कूल अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है और बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान कर रहा है।
महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा की शीला थीजन स्कूल की शहर में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान है। इस शाला में उनके गृहवार्ड मोतीपुर, बजरंगपुर नवागॉव, शांतिनगर, ममतानगर आदि आसपास के क्षेत्रों से छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। महापौर ने मुख्य रूप से शीला थीजन स्कूल के प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा कि शाला प्रबंधन द्वारा निम्न, मध्यम एवं साधारण परिवार के बच्चों को कम कीमत में बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है, जो सराहनीय है।


