राजनांदगांव

नागपुर के कलमना में गूंजेगा पंडवानी गायिका तरूणा के तंबूरे का स्वर
02-Jan-2026 7:01 PM
नागपुर के कलमना में गूंजेगा पंडवानी गायिका तरूणा के तंबूरे का स्वर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी।
पंडवानी की शिखर गायिका पद्म विभूषण तीजनबाई की पटु शिष्या तरुणा साहू के तंबूरे की गूंज इस बार नागपुर के कलमना में होने जा रहा। नववर्ष के उपलक्ष्य में 4 जनवरी को होने जा रहे इस पंडवानी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका  तरुणा साहू तंबूरे के सुर के साथ महाभारत प्रसंग के द्रोपदी चीरहरण का मार्मिक दृश्य एक बार फिर जीवंत हो उठेगा है। जिसका साक्षी हजारों की संख्या में दर्शक रहेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका तरुणा साहू वर्तमान में रेल सुरक्षा बल में इंस्पेक्टर राजनांदगांव के पद पर कार्यरत हैं। वे देशभर के विभिन्न प्रतिष्ठित मंचों पर अपने पंडवानी  कला का प्रदर्शन करने के अलावा अयोध्या नगरी में रामलला प्राण- प्रतिष्ठा के दौरान छत्तीसगढ़ी लोक गायन की सुप्रसिद्ध शैली पंडवानी की भव्य  प्रस्तुति दे चुकी है।

नए वर्ष के शुभ अवसर पर नागपुर के कलमना में होने वाला यह कार्यक्रम पंडवानी की समृद्ध परंपरा एवं लोक संस्कृति का अद्भुत अनुभव प्रदान करेगा। आयोजन समिति द्वारा लोक मलाई (कलमना नागपुर) में 4 जनवरी  को सायं 6 बजे आयोजित छत्तीसगढ़ की सिद्धहस्त पंडवानी गायिका तरुणा साहू की विशेष प्रस्तुति ‘द्रौपदी चीर-हरण’ प्रसंग से रुबरु होने समस्त भक्तजन व लोक कला प्रेमियों को अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है।


अन्य पोस्ट