राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यक्ति’ का आयोजन कलेक्टर जितेन्द्र यादव व चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस वार्षिकोत्सव में समुद्र मंथन-अमृत कलश की गाथा, दुनिया का दूसरा खरबपति, हमारे विघ्रहर्ता श्री गणेश, शेर-ए-पंजाब रणजीत सिंह, हमारे अन्नदाता, ट्रिब्यूट टू धर्मेन्द्र, बॉलीवुड विट्स मा एंड पाश्, राउंड द वल्र्ड इन 20 मिनट्स, मैजिकल बुक ऑफ स्टोरीज, सर्कस ऑफ वंडर्स, नई आवाज की पहचान जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र रहे। इनके अलावा विद्यार्थियों द्वारा और भी रोचक आकर्षक प्रस्तुतियां हुई। जिसमें विद्यार्थी गीत, नृत्य, अभिनय जैसी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करके खूब वाहवाही बटोरी।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यालय की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पदक और छात्रवृत्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित सी टॉप एक्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थीगण भी सम्मानित हुए। नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यालय के चयनित विद्यार्थी तथा विद्यालय के ऐसे भूतपूर्व विद्यार्थी, जिन्होंने उच्च मुकाम हासिल किए हैं, वे भी सम्मानित हुए। विद्यालय के भूतपूर्व छात्र लक्ष्य गुप्ता का वेब धारावाहिक ‘मनुष्य’ का सफलतापूर्वक निर्माण करने हेतु सम्मान किया गया । खेल, अनुशासन, साहित्य और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सर्वोत्कृष्ट स्थान अर्जित करने वाले विजेता हाउस की घोषणा भी हुई।
विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुतकर विद्यालय की उपलब्धियों को दर्शाया। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन बड़े पैमाने में प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदानकर सराहनीय कार्य कर रहा है। यही नहीं विद्यालय प्रबंधन इन विद्यार्थियों को नि:शुल्क नीट और आईआईटी की कोचिंग भी प्रदान कर रहा है। हॉस्टलर स्टूडेंट्स के बौद्धिक विकास हेतु सप्ताह में एक बार नियमित विशेष क्लासेस संचालित की जा रही है। इसी तारतम्य में विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘युगांतर विजन’ का विमोचन कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने सपत्नीक किया।
कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के कॅरियर निर्माण हेतु उनकी इच्छा ही सर्वोपरि होती है। पालकों और शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों के कॅरियर निर्माण में उनकी इच्छाओं पर ही विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। बच्चे क्या बनना चाहते हैं, इस आधार पर उनका मार्गदर्शन किया जाना चाहिए। विद्यालय के निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी ने कहा कि कलेक्टर द्वारा सिविल सेवा हेतु किए जाने वाला मार्गदर्शन अद्वितीय है।
उन्होंने इस संबंध में युगांतर में आयोजित कार्यशाला में बहुत ही प्रभावकारी वक्तव्य दिया था कि ईमानदारी सबसे महंगा शौक है और यह सर्वोत्तम नीति भी होती है, इसलिए इसे हमेशा अपने भीतर जीवित रखने का प्रयास करना चाहिए। कलेक्टर का यह प्रेरक वक्तव्य विद्यार्थियों के कॅरियर निर्माण में प्रभावकारी सिद्ध होगा। उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थियों को ईमानदारी से अपने कॅरियर निर्माण में ध्यान देना चाहिए। उन्होंने विद्यालय के टीचिंग और नान टीचिंग स्टॉफ को स्वास्थ्य बीमा की दी जाने वाली सुविधा का भी उल्लेख किया।
विद्यालय के चेयरमैन अजय सिंगी ने कहा कि युगांतर विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने इस संबंध में विद्यालय की बहुआयामी गतिविधियों का उल्लेख किया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी का पत्रकारिता के क्षेत्र में पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सम्मान मिलने पर स्मृति चिन्ह प्रदानकर सम्मान किया गया। इसी तरह विद्यालय के चेयरमैन अजय सिंगी का पाश्र्वनाथ मंदिर नगपुरा का ट्रस्टी बनने पर स्मृति चिन्ह प्रदानकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अखराज कोटडिय़ा, विनय डड्ढा, मिश्रीलाल गोलछा, नरेंद्र कोटडिय़ा, विनोद सदानी, पारस अग्रवाल, डॉ. मोहन पारख, राजकुमार अग्रवाल, जितेंद्र भंसाली, दिनेश प्रताप सिंह, विनीता तिलवानी उपस्थित रहे। आयोजन में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे। आयोजन की समाप्ति राष्ट्रगान से हुई।


