राजनांदगांव

शांति भंग, दो पकड़ाए
02-Jan-2026 4:09 PM
शांति भंग, दो पकड़ाए

राजनांदगांव, 2 जनवरी। नववर्ष में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध चिखली चौकी पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।  01 जनवरी को चौकी चिखली में आम जनता की शिकायतों के आधार पर अलग-अलग टीम गठित कर बदमाशों पर अंकुश लगाने एवं नववर्ष में शांति व्यवस्था बनाने हेतु पेट्रोलिंग कार्रवाई किया जा रहा है। अभियान के तहत अनावेदकगण द्वारा आपस में वाद-विवाद कर शांति भंग करने के अंदेशा पर अव्यवस्था फैलाने वाले बदमाश प्रमोद डहरिया  वार्ड नं. 13 और एवन कुमार साहू कोटराभाटा चौकी सुरगी को गिरफ्तार कर पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट