राजनांदगांव

नववर्ष : किसी ने मंदिर में परिवार संग टेका माथा तो कुछ ने पर्यटन इलाकों का किया रूख
01-Jan-2026 9:56 PM
नववर्ष : किसी ने मंदिर में परिवार संग टेका माथा तो कुछ ने पर्यटन इलाकों का किया रूख

गिरजाघरों में नए वर्ष पर विशेष प्रार्थना, मस्ती में दिखा युवा वर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी।
नए वर्ष का स्वागत में गुरुवार को हर तबके ने अपने बेहतर जीवन के लिए मंदिरों में परिवार संग पूजा-अर्चना की। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर पर अन्य दिनों की तुलना में आज भीड़ उमड़ी।
छत्तीसगढ़ समेत पड़ोसी राज्यों के लोग भी परिवारों को लेकर देवी दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर ट्रस्ट की ओर से नए साल के मद्देनजर रोपवे से लेकर अन्य दर्शनार्थ संबंधी व्यवस्थाएं की गई थी। इधर युवा वर्ग पूरी मस्ती में नए साल का जश्न में डूबा रहा। इससे पहले 31 दिसंबर की रात को युवाओं 12 बजने के बाद पटाखे फोडकर नए साल का शानदार आगाज किया। यानी अगले दिन गुरूवार को परिवार के लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अपनी सुख-समृद्धि की कामना की। युवा वर्ग ने पर्यटन इलाकों का रूख कर दिनभर धमाचौकड़ी में गुजारा। इस बीच देर रात तक पुलिस की तगड़ी पहरेदारी से पूरे शहर में शांति का माहौल रहा। एसपी अंकिता शर्मा ने भी स्वयं मोर्चा सम्हालकर गश्त और चेकिंग पाईंट वाले क्षेत्रों का मुआयना किया।
उधर गिरजाघरों में नए वर्ष के खास मौके पर विशेष प्रार्थना का दौर चला। ईसाई धर्मावलंबियों ने परंपरागत रूप से खुले दिल से नए साल का स्वागत किया।  शहर के बड़े मंदिरों के अलावा डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थ करते पहला दिन भक्तिमय वातावरण में गुजारा। इधर गिरजाघरों में नववर्ष के लिए विशेष आराधनाएं की गई। ईसाई समुदाय क्रिसमस पर्व के अलावा नए वर्ष का भी जश्न मनाता है। स्थानीय गिरजाघरों में देर रात तक नए साल के आगमन और पुराने वर्ष की बिदाई के लिए लोगों ने धार्मिक प्रवचन में भाग लिया।
इस बीच युवा वर्ग भी मस्ती में नजर आया। रेस्टोरेंट, होटलों और ढ़ाबों में लोगों ने स्वादिष्ट खानपान के जरिये खुशी का इजहार किया। शहर के बड़े होटलों में परिवार संग लोग दावत करते नजर आए। वहीं शहर के बाहर के ढाबों में भी युवा टोली गीत-संगीत का लुत्फ उठाते खानपान में मस्त रही। गुरुवार की सुबह से शहर के गार्डन और अन्य मनोरंजक स्थल में लोगों के पहुंचने का सिलसिला रहा। स्थानीय चौपाटी के सरोवर में परिवार समेत लोगों ने स्वचलित बोट का आनंद उठाया।
छोटे बच्चों ने झूलों और खेल के संसाधनों में मस्ती करते समय व्यतीत किया। परिवार के लोगों ने बच्चों के पसंदीदा खानपान का स्वाद चखाया। इससे पहले मौजूदा साल के अखिरी दिन 31 दिसंबर की शाम ढलते ही युवाओं ने सडक़ों और गलियों में गीत-संगीत में थिरकते हुए पुराने वर्ष को बिदाई दी। वहीं रात 12 बजते ही नए वर्ष के स्वागत में पटाखे फोड़े गए। घरों में भी नए वर्ष के स्वागत के लिए आधी रात तक परिवार के लोग नाचते-झूमते रहे।
नववर्ष के आगाज करने के लिए परिवार के लोगों ने आज पूरे दिन धमाचौकड़ी के माहौल के बीच आनंद लिया। गुरुवार होने की वजह से साल का पहला दिन खास रहा। परिवार के साथ रहते हुए लोगों ने काफी राहत  महसूस की। साल 2025 में अच्छे कार्यों और सफलता का फासला तय करने के लिए लोगों ने एक-दूसरे को बधाई भी दी। पिछले कुछ सालों में नववर्ष के स्वागत में हर तबका आतुर नजर आता रहा है। यही कारण है कि आज पूरा दिन पारिवारिक माहौल में रहते हुए लोगों ने नववर्ष का तहेदिल से स्वागत किया।
 हुड़दंगियों पर रही पुलिस की नजर
साल 2025 की विदाई की आखिरी रात को पुलिस की तगड़ी बंदोबस्त रही। हुड़दंगियों पर नजर रखने के अलावा पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती करने के लिए जोरदार अभियान चलाया। ब्रेथ एनलाईजर मशीन से पुलिस ने लोगों की जांच की।  सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने आधी रात तक चौक-चौराहों में उपद्रवी मिजाज के युवकों पर नकेल कसने के लिए कड़ी कार्रवाई की। जिसमें पुलिस ने कुछ लोगों को समझाईश देकर छोड़ दिया, लेकिन 3 सवारी मोटर साइकिल चलाने वालों के विरूद्ध पुलिस का रूख सख्त रहा। एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर यातायात पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में बेतरतीब पार्किंग  और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्ती बरती है।


अन्य पोस्ट