राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में अलग-अलग संकायों के लिए पोस्ट ग्रेज्युएशन (पीजी) की सीटों में इजाफा हुआ है। वर्तमान में कॉलेज में पीजी की 11 सीटें है। इंडियन मेडिकल कौंसिल ने कॉलेज में 7 नई पीजी की सीट को मंजूरी दी है। इस तरह अब पीजी की संख्या 18 तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इस दिशा में प्रयासरत था। वर्तमान में 11 पीजी की सीटों में पढ़ाई हो रही है। जिसमें 4 कम्युनिटी मेडिसीन, 2 ऑप्थेल्मोलॉजी, 2 ईएनटी व 3 एनीथिसिया की सीट शामिल है। अब पैथोलॉजी के लिए 4 और माईक्रोबायोलॉजी के लिए 3 सीट में वृद्धि की गई है।
बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एक प्रस्ताव भेजकर सीटों को बढ़ाने का आग्रह किया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है। सीट बढऩे से एमबीबीएस के छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा। साल 2026 में नए विभागों के लिए पीजी की 28 सीट बढ़ाने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। सीट बढऩे से कॉलेज में अध्ययनरत एमबीबीएस के छात्रों को दूसरे राज्यों में जाने से छुटकारा मिलेगा। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने 2026-27 में सीटों की वृद्धि हेतु जनरल सर्जरी में 8, जनरल मेडिसीन में 7, एनोटॉमी व पीडियाट्रिक्स में 3-4, एनेस्थीसिया में 3 तथा आब्जी में भी 3 सीट बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। बहरहाल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के लिए पीजी की सीट बढऩे से उत्साह बढ़ा है।


