राजनांदगांव
शहर की जनता को जनप्रतिनिधियों-अफसरों से बेहतरी की उम्मीद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी। साल 2026 में शहर की जनता की बेहतरी के लिए जनप्रतिनिधियों और ब्यूरोके्रट्स ने विकास के रास्ते आगे बढऩे का अपना इरादा जताया है। नए साल के खास मौके को एक अच्छे कार्य के साथ आगाज करने के सिलसिले को समूचे सालभर जारी रखने का सभी ने संकल्प लिया है। उम्मीद है कि 2025 से बेहतर कार्य नए साल में होंगे। शहर को धूलमुक्त करने से लेकर स्वच्छ वायु-पेयजल के अलावा सडक़ समेत स्वास्थ्य की दिशा में भी उल्लेखनीय कार्य करने का सभी ने ठाना है। ‘छत्तीसगढ़’ ने प्रमुख नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स से बातचीत की।
महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि शहर के समग्र विकास की दिशा में आगे बढऩे का उनका पूरा इरादा है। शहर के सौंदर्यीकरण को जहां नई ऊंचाईयों पर ले जाने का प्रयास होगा। वहीं धूलधूसरित शहर को मुक्त करना भी है। सडक़, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए काम पूरी दमदारी के साथ किया जाएगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि शहर के हितों को लेकर हमेशा वह सभी के साथ आगे रहेंगे। जनहित के मुद्दों को लेकर पार्टी के शहर अध्यक्ष के रूप में वह आवाज उठाते रहेंगे। शहर विकास की दिशा में आगे बढऩे के साथ-साथ अन्य मुद्दों को लेकर वह सक्रिय रहेंगे।
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को और बेहतर करने का प्रयास होगा। किसानों को सुविधा-संपन्न बनाने की दिशा में वह पूरजोर प्रयास करेंगे। राजनंादगांव के अलावा अन्य जिलों के किसानों को आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने उनका हमेशा प्रयास रहेगा।
ब्यूरोक्रेट्स ने यह कहा राजनांदगांव आईजी अभिषेक शांडिल्य ने कहा कि रेंज की कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने के साथ-साथ जनता से संवाद करने पर पूरा फोकस रहेगा। रेंज के सभी चारो जिलों में पुलिस की भूमिका बेदाग रहे, यह भी प्रयास रहेगा। पुलिस जवानों को हमेशा जनता से मधुर रिश्ते बनाने प्रेरित किया जाएगा। साथ ही शांतिमय वातावरण बनाने के लिए पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी।
राजनांदगांव कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने कहा कि नए साल में ठोस कार्ययोजना बनाकर कुपोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा के अलावा अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता लाने का भी पूरा प्रयास किया जाएगा। प्रशासनिक रूप से हर काम जमीनी स्तर पर मूर्तरूप ले ऐसी कोशिश होगी।
राजनांदगांव एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि आम लोगों का पुलिस पर भरोसा बना रहे, इस सोंच के साथ आगे बढ़ेंगे। अपनी समस्या को लेकर जनता पुलिस तक सीधे पहुंचे, ऐसी व्यवस्था भी की जाएगी। योजनाबद्ध तरीके से पुलिस अपने काम को अंजाम देगी। ट्रैफिक की दिशा में भी बुनियादी मजबूती लाने योजना बनेगी।




