राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास छत्तीसगढ़ नवा रायपुर द्वारा नगर पालिक निगम राजनांदगांव में मिशन क्लीन सीटी योजना अंतर्गत स्वसहायता समूह की स्वच्छता दीदीयों को माह अक्टूबर 2025 का 31 लाख 61 हजार 568 रुपए तथा माह नवम्बर 2025 का 32 लाख 22 हजार 124 रुपए मानदेय का भुगतान किया गया है।
इस तरह नगर पालिक निगम राजनांदगांव द्वारा स्वच्छता दीदीयों को अक्टूबर एवं नवम्बर माह में कुल 63 लाख 83 हजार 692 रुपए का भुगतान किया गया है। नगर पालिक निगम राजनांदगांव से प्राप्त जानकारी अनुसार डोर टू डोर स्वच्छता का कार्य करने वाली दीदीयों को शासन की ओर से स्वीकृति प्राप्त होते ही राशि जारी की जा रही है। नगर पालिक निगम राजनांदगांव के 51 वार्ड में डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए 17 एसएलआरएम सेंटर संचालित है। जहां 442 स्वच्छता दीदीयां कार्यरत है। स्वच्छता दीदीयों द्वारा घर-घर जाकर कचरा संग्रहण कर एसएलआरएम सेंटरों में कचरा पृथक्करण का कार्य किया जा रहा है।


