राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। जिले के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों से मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने आयुष्मान वय वंदन योजना के अंतर्गत अनिवार्य रूप से आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनवाने की अपील की है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र वरिष्ठ नागरिक को प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है।
कलेक्टर ने बताया कि इस योजना का लाभ बीपीएल एवं एपीएल दोनों श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों के लिए समान रूप से लागू है। योजना की विशेषता यह है कि यदि किसी परिवार में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के एक से अधिक सदस्य हैं, तो प्रत्येक पात्र सदस्य को अलग-अलग 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ शासकीय एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में लिया जा सकता है। आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड एवं राशन कार्ड आवश्यक है। वरिष्ठ नागरिक अपना कार्ड नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन अथवा चॉइस सेंटर के माध्यम से बनवा सकते हैं।
जिले में इस योजना के अंतर्गत कुल 7954 वरिष्ठ नागरिकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके विरुद्ध अब तक 5710 आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस प्रकार जिले में 72 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हो चुकी है। शेष हितग्राहियों से कलेक्टर प्रजापति ने विशेष रूप से आगे आकर शीघ्र कार्ड बनवाने की अपील की है। कलेक्टर ने जिले के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों एवं उनके परिजनों से आग्रह किया है कि वे इस योजना की जानकारी अन्य बुजुर्गों तक भी पहुंचाएं, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से वंचित न रहे।


