राजनांदगांव
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशन में जिले के श्रमिकों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से श्रम विभाग द्वारा जिले के विभिन्न विकासखंडों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इन शिविरों के माध्यम से निर्माण श्रमिकों एवं असंगठित कर्मकारों का पंजीयन एवं नवीनीकरण कार्य सतत रूप से किया जा रहा है।
श्रम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड मोहला में 05 जनवरी 2026 को ग्राम कुम्हली एवं 07 जनवरी को ग्राम कनेरी में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार विकासखंड चौकी में 12 जनवरी 2026 को ग्राम बिहरीकला तथा 15 जनवरी 2026 को ग्राम हांड़ीटोला तथा विकासखंड मानपुर में 16 जनवरी 2026 को ग्राम कंदाड़ी एवं 19 जनवरी 2026 को ग्राम कुम्हारी में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। श्रम विभाग द्वारा जिले के सभी श्रमिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथियों में आयोजित शिविरों में उपस्थित होकर पंजीयनध्नवीनीकरण कराएं एवं विभागीय योजनाओं का अधिकतम लाभ लें।


