राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। मवेशी धरपकड़ के लिए नगर निगम की गठित टीम शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का निरीक्षण कर एवं शिकायत के आधार पर घुमंतू एवं बैठे मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। साथ ही प्रतिदिन रात्रि में टीम मेन रोड एवं मुख्य चौक-चौराहों में बैठे मवेशियों को हकालने का काम भी करती है।
मंगलवार को कैलाश नगर, मठपारा, गंज चौक, नंदई, ब्राम्हणपारा, गांधी चौक क्षेत्र से 8 घुमंतू मवेशियों की धरपकड की गई। मवेशियों को कन्हारपुरी कांजी हाउस में रखा गया है, जहां उन्हें मंडी से बचे फल-सब्जी का पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। साथ ही निदान 1100 में किए गए शिकायत तथा अन्य शिकायतों पर भी मवेशी पकड़ निराकरण किया जाता है। शिकायत के आधार पर गत् दिनों 11 मवेशी पकड़ कांजी हाउस में रख निराकरण किया गया।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा द्वारा घुमंतू मवेशियों को पकडऩे गठित टीम चौक-चौराहों से घुमंतू मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है तथा रात्रि में मेन रोड व मुख्य चौक-चौराहों में बैठे व घूमते मवेशियों को हकालने का काम कर रही है। इस कार्रवाई में शहर के आंतरिक क्षेत्र से 8 मवेशी पकड़ा गया।
आयुक्त ने बताया कि पकड़े मवेशियो को नगर निगम अमला द्वारा पकडक़र कांजी हाऊस में बंद कर नियमानुसार शुल्क व जुर्माना भुगतान करने के उपरांत ही मुक्त कर संबंधित पशु पालकों को सौंपा जाएगा। आयुक्त ने मवेशी मालिकों से अपील की है कि वे अपना मवेशी बांधकर रखे। मवेशी खुला छोडऩे से यातायात बाधित होती है एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।


