राजनांदगांव
राजनांदगांव, 16 दिसंबर। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के तहत सफाई दरोगा एवं वार्ड प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त करने सफाई व्यवस्था मेें सुधार के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता से जोड़ सफाई में सहयोग करने एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने नागरिकों एवं व्यापारियों को समझाईस देने के निर्देश दिए।
आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि जनवरी माह में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है, पर आज की स्थिति में सफाई संतोषजनक नहीं है।
उन्होंने वार्डवार सफाई कर्मचारियों की जानकारी लेकर कहा कि सभी सफाई दरोगा एवं वार्ड प्रभारी अपने-अपने प्रभारित वार्ड में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान दे, प्रतिदिन सुबह निर्धारित समय में सफाई कार्य कराएं, अपने-अपने प्रभारित वार्ड में प्रतिदिन निरीक्षण करे, प्रात: 6 बजे उपस्थिति लेना सुनिश्चित करे।
कई कर्मचारी 7 बजे के बाद काम में आते है, ऐसे कर्मचारियों को समझाईस दें, अपालन पर अनुपस्थित करें। उन्होंने सडक़ों व गलियों की सफाई कर कचरा उठाने एवं नाली निकालने के बाद तत्काल कचरा उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वार्डों में प्लानिंग कर कार्य कराएं, जैसे कुछ क्षेत्र में रोज सफाई करना है, वहा रोज करावे एवं कुछ क्षेत्र में गेप कर सफाई की आवश्यकता है वहां आवश्यकतानुसार सफाई करावे। इसी प्रकार मुख्य मार्गों की पहली सफाई करें, ताकि आवागमन के पहले रोड साफ हो सके, उसके पश्चात गली व मोहल्लो की सफाई करें।
बैठक में प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा सहित स्वच्छता निरीक्षण दीपक श्रीवास्तव, प्र. स्वच्छता निरीक्षक पवन कुर्रे, पीआईयू देवेश साहू व कीर्तन साहू के अलावा सफाई दरोगा व वार्ड प्रभारी उपस्थित थे।


