राजनांदगांव

राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का समापन
16-Dec-2025 8:33 PM
राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का समापन

प्रदेशभर के खिलाडिय़ों ने दिखाया दम, जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया उत्साह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर।
11वीं राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 2025 का भव्य आयोजन 12 से 14 दिसंबर तक गांधी सभा हॉल म्युनिसिपल स्कूल परिसर में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सशक्त एवं प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने अपनी ताकत, अनुशासन और वर्षों की कड़ी मेहनत का शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन स्थल पर खेल भावना, अनुशासन और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद गगन आइच विशेष संयोजक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की आयोजन समिति द्वारा उन्हें मंच पर सम्मानित किया गया। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में श्री आइच ने आयोजकों की प्रशंसा करते कहा कि यह आयोजन एक या दो दिन की मेहनत का परिणाम नहीं, बल्कि कई वर्षों की निरंतर साधना, समर्पण और टीमवर्क का सशक्त उदाहरण है।
उन्होंने प्रतियोगिता का अवलोकन किया तथा विजेता एवं उपविजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि  सांसद  संतोष पांडे, महापौर मधुसूदन यादव, पर्यटन विभाग के अध्यक्ष नीलू शर्मा तथा भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया और इस सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति की सराहना की। अतिथियों ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और स्वस्थ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। तीन दिवसीय इस चैम्पियनशिप ने न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच दिया, बल्कि युवाओं में फिटनेस, अनुशासन और आत्मविश्वास का संदेश भी दिया। आयोजन की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि राजनांदगांव खेलों के क्षेत्र में निरंतर नई ऊंचाईयों को छू रहा है।


अन्य पोस्ट