राजनांदगांव
एक नाबालिग के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर। खेत से केबल तार, पानी मोटर और झटका मशीन चोरी करने वाले एक नाबालिक समेत 2 आरोपी को सोमनी पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी एवं ईरा गांव में ग्रामीणों द्वारा 9 से 12 दिसंबर के मध्य ग्राम खुटेरी व ईरा खार से 15 किसानों के खेत से 01 नग सब-मर्सिबल पंप, 2 नग सोलर झटका मशीन, पानी मोटर तथा करीब 2 हजार मीटर लंबा केबल तार को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट सोमनी थाना में दर्ज कराए थे।
सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव द्वारा थाना सोमनी पुलिस की टीम गठित कर मुखबिर एवं तकनीकी साइबर सेल के सहयोग से संदेही तीरथ कुमार साहू 27 साल निवासी वार्ड नं. 32 बैगापारा के पास लखोली को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर 9 दिसंबर की दरम्यानी रात्रि अैर 11 दिसंबर को अपने दोस्त दुर्लभ व अन्य सहयोगी व नाबालिकों के साथ ग्राम खुटेरी एवं ईरा खार में केबल तार, सब-मर्सिबल पंप, पानी मोटर को चोरी करना बताया। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त नग स्कूटी तथा चोरी की 100 फीट केबल को जब्त किया गया। आरोपी तीरथ कुमार साहू एवं नाबालिक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है।


