राजनांदगांव

ट्रैक्टर से बैटरी, अल्टीनेटर और डीजल चोरी, आरोपी गिरफ्तार
16-Dec-2025 4:16 PM
ट्रैक्टर से बैटरी, अल्टीनेटर और डीजल चोरी, आरोपी गिरफ्तार

घटनास्थल से मिले पाना के आधार पर संदेही तक पहुंची पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 दिसंबर। ट्रैक्टर की बैटरी, अल्टीनेटर एवं डीजल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना से मिले घटना में प्रयुक्त फिटपाना के आधार पर चोरी का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गए बैटरी, अल्टीनेटर और डीजल को आरोपी के निशानदेही पर जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को प्रार्थी ने लालबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 दिसंबर को शाम करीबन 5.30 बजे वह अपने ट्रैक्टर को घर के पीछे बाड़ी में रोज की तरह खड़ा किया था। 14 दिसबर की सुबह लगभग 7.30 बजे  ट्रैक्टर के बोनट को खोलकर देखा तो एक नग बैटरी कीमती 5500 रुपए, 01 नग अल्टीनेटर कीमती 5 हजार रुपए एवं 30 लीटर डीजल कीमती 2850 रुपए को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया।

 

रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया। लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक  राजेश  साहू के नेतृत्व में विवेचना दौरान घटना स्थल निरीक्षण में घटनास्थल पर एक छोटा फिट पाना जिसमें गुलाबी रंग का नेल पेंट लगा मिला। जिसके संबंध में प्रार्थी व आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया, जो पूछताछ के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि  उक्त हुलिया का पाना गांव के किसन कुमार कंवर के पास देखा गया है। उक्त आधार पर संदेही किसन कुमार कंवर को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया, जो घटना स्थल में मिला फिट पाना उनका होना व अपराध घटित करना स्वीकार किया।

आरोपी किसन कुमार कंवर की निशानदेही पर चोरी गए सम्पत्ति एक नग बैटरी, 01 नग अल्टीनेटर एवं 10 लीटर डीजल कीमती 11450 रुपए को आरोपी के घर से गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। साथ ही चोरी किए गए  20 लीटर डीजल को अपने गाड़ी में खपत कर खर्च कर देना बताया है। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से  न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल निरूद्ध किया गया।


अन्य पोस्ट