राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हल्दी में छात्राओं के लिए महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में 15 दिसंबर को शा.उ. मा. शाला हल्दी राजनांदगांव में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं हेतु महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में रक्षा टीम प्रभारी उप निरीक्षक शारदा बंजारे, स्टॉप महिला आरक्षक कौशिल्या साहू, आरक्षक अमित जाटवर एवं आरक्षक वाहन चालक शेषनारायण सिन्हा द्वारा छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
छात्राओं को आत्मरक्षा के उपाय, साइबर अपराध से बचाव के तरीके एवं सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। इस दौरान अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता बताई गई तथा छात्राओं के मोबाइल में ऐप डाउनलोड भी कराया गया। जिससे आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त की जा सके। कार्यक्रम में लगभग 100 छात्राएं उपस्थित रही, जिन्होंने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते जानकारी प्राप्त की।


