राजनांदगांव

बालोद के डौंडी में कार ने मारी ट्रक को टक्कर, दो की मौत
16-Dec-2025 12:12 PM
बालोद के डौंडी में कार ने मारी ट्रक को टक्कर, दो की मौत

 डौंडी के एक ही मोहल्ले के दो युवकों की गई जान, तीन जख्मी में से एक की हालत गंभीर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर।
बालोद जिले के डौंडी में रविवार शाम ढ़लते ही एक भीषण सड़क हादसे में कार में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन युवक जख्मी हुए हैं। जिसमें एक की हालत खराब है। बताया गया है कि जख्मी युवकों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। डौंडी पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह हादसा कार चालक द्वारा सड़क के किनारे खड़ी ट्रक को सीधे ठोकर मारने से हुआ है। दोनों मृतक डौंडी के एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। गांव में मातम छाया हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक डौंडी के रहने वाले  आकाश बोरकर (22 वर्ष) और याशु नायक (22 वर्ष) एक कार में अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ डौंडीलोहारा गए थे। वापसी में शाम लगभग 6-7 बजे के बीच उनकी कार तेज गति से दौड़ते हुए डौंडी के आदर्श विद्यालय के सामने खड़ी एक ट्रक से पीछे से  जा घुसी। इस घटना में मौके में ही याशु नायक की मौत हो गई। जबकि आकाश बोरकर को घायल हालत में दल्लीराजहरा स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार को आकाश बोरकर ही चला रहा था। ऐसा माना जा रहा है कि सामने खड़ी ट्रक पर उसकी नजर नहीं पड़ी और सीधे यह हादसा हो गया। उधर हादसे में तीन युवक जख्मी हुए हैं। जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 


अन्य पोस्ट