राजनांदगांव
अब तक आरोपी गिरफ्त से बाहर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर। शहर के बाहर दुर्ग रोड स्थित रामदरबार चौराहे के पास महाराष्ट्र गोंदिया के दो हलवाई से लूटपाट की घटना के बाद अज्ञात आरोपियों ने एक युवक पर चाकू से वार कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। रामदरबार के समीप हुई यह घटना बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। एएसपी राहुल देव शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की खोजबीन कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक गोंदिया के रहने वाले दो युवक घटना की रात को ट्रेन से राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन पहुंचे। देर रात होने के कारण उन्हें सोमनी स्थित एक निजी होटल में जाने के लिए वाहन की सुविधा नहीं मिली। ऐसे में दोनों युवक पैदल दुर्ग की ओर निकले। रामदरबार चौराहे में पहुंचते ही अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
इस बीच एक युवक पर एक आरोपी ने चाकू से वार कर दिया। हालांकि चाकू से मामूली चोट पहुंची है। बताया जा रहा है कि युवकों के पास रखे 10 से 12 हजार रुपए लूट लिए गए। यह घटना ऐसे वक्त में हुई, जब इसी रात को मानव मंदिर चौक में एक से दो घंटा पहले मेडिकल दुकान में चाकूबाजी की घटना हुई। बहरहाल शहर में चाकूबाजी की घटना में इजाफा होने से पुलिस की काबिलियत पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


