राजनांदगांव

शहर के नेता एसआईआर फार्म भरने में लोगों को करें जागरूक- रमन
28-Nov-2025 4:32 PM
शहर के नेता एसआईआर फार्म भरने  में लोगों को करें जागरूक- रमन

चारों विस की प्रगति रिपोर्ट पर रमन ने ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को अपने प्रवास पर एसआईआर फार्म की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त करते कहा कि  ग्रामीण की जनता मतदाता सूची के शुद्धिकरण में अपना नाम जोडऩे हेतु सजग है परंतु शहर की जनता अपेक्षाकृत उदासीन है।

इस संबंध में विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने भाजपा बीएलए एवं एसआईआर प्रभारी, मंडल अध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेताओं की आवश्यक बैठक ली। उन्होंने जिले के मंडलों की गणना पत्र जमा होने की आंकड़ों की समीक्षा की। डॉ. सिंह ने शहर के सभी नेताओं एवं जनता से आह्वान किया कि गणना पत्र भरने की तारीख नजदीक आ रही है और शहर की जनता अपने वोट देने के अधिकार से वंचित न हो जाए, इसलिए सभी लोग इस अभियान में गंभीरता से जुड़े और अपना फार्म अवश्य भरे।

बैठक में महापौर मधुसूदन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, जिला महामंत्री सौरभ कोठारी, सावन वर्मा एवं चारों विधानसभाओं के बीएलए मुकेश बघेल, जैन मेक्षाम, गुलशन हिरवानी, हीरेन्द्र साहू, डीकेश साहू एवं जिला उपाध्यक्ष तरुण लहरवानी ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
 फार्म अवश्य  भरे- मधुसूदन
महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि 2003 की वोटर लिस्ट में नाम न होने पर भी फार्म अवश्य भरे,  बाद में एक माह का समय दिया जाएगा। जिसमें 13 दस्तावेजों द्वारा वोटर का नाम प्रमाणित हो जाएगा।  इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोलू गुप्ता एवं सुमित भाटिया ने भी गणना पत्र भरने में आ रही परेशानियों को साझा किया। बैठक में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रामजी भारती, सचिन बघेल, रमेश पटेल, दिनेश गांधी, अशोक चौधरी, भावेश वेद, देवकुमारी साहू,प्रतिमा चंद्राकर, रोहित चंद्राकर, डॉ. बलराम निर्मलकर, कोमल साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट