राजनांदगांव

जीपीएस ट्रेकिंग से धान के उठाव की मिलेगी रियल टाईम जानकारी
25-Nov-2025 3:55 PM
जीपीएस ट्रेकिंग से धान के उठाव की मिलेगी रियल टाईम जानकारी

सतर्क एप से की जा रही धान के उठाव की मानिटरिंग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 नवंबर।
कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मिलर्स के पंजीयन एवं धान उठाव के मद्देनजर जिले के सभी मिलर्स की बैठक ली।
कलेक्टर ने कहा कि मिल के पंजीयन तथा दस्तावेज के संबंध में जो दिक्कत आ रही है, उसके लिए जिला प्रशासन की ओर से संवेदनशीलतापूर्वक हरसंभव समाधान करने प्रयास किए जाएंगे। राज्य शासन के निर्देशानुसार तय अनुपात में धान का उठाव किया जाना है। जिले में धान का उठाव सरलता से हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन एवं मिलर्स धान के उठाव एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य करेंगे। किसानों को धान की बिक्री में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

इसी तरह मिलर्स की समस्याओं के समाधान के लिए भी जिला प्रशासन की ओर से सहयोग रहेगा। उन्होंने मिलर्स की तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन करने में आ रही दिक्कतों के समाधान एवं दस्तावेज अपडेट करने के लिए ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार समस्याओं के निराकरण करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान के परिवहन पर रोक लगाने कोचियों एवं बिचौलियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि धान धान खरीदी केन्द्र में निगरानी के लिए वालिंटियर्स की ड्यूटी लगा रहे है। धान की आवक की जानकारी के लिए माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगा रहे हैं। सभी मिलर्स सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ इसके लिए कार्य करेंगे। उन्होंने इस संबंध में मिलर्स से चर्चा की।
इस दौरान सतर्क एप के संबंध में धान के उठाव एवं मानिटरिंग हेतु जानकारी दी गई। कस्टम मिलिंग के समय धान उठाव के लिए यह एप कार्य करेगा। बताया गया कि गेट पास बनाते समय सावधानी से बनाए, इसमें जीपीएस सिस्टम, वाहन की गाड़ी का फोटो, निर्धारित समय तथा जीपीएस ट्रेकिंग से जहां से धान का उठाव किया जा रहा है, वहां से तत्काल रियल टाईम की जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि एलर्ट के समाधान के लिए समय निर्धारित किया गया है। अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा ने मिलर्स से चर्चा की।

खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी ने कहा कि गेट पास बनाते समय सावधानी रखने की आवश्यकता है। इसे ध्यान में रखते अपने स्टॉफ को अच्छी तरह समझाएं, इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सतर्क एप को ध्यान में रखते सभी मिलर्स कार्य करेंगे। इस अवसर पर डीएमओ हिना खान एवं अन्य अधिकारी व मिलर्स उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट