राजनांदगांव

एनसीसी के सूत्रवाक्य एकता और अनुशासन अपनाना चाहिए कैडेटों को अपने जीवन में - एएसपी
24-Nov-2025 4:45 PM
एनसीसी के सूत्रवाक्य एकता और अनुशासन अपनाना चाहिए कैडेटों को अपने जीवन में - एएसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 नवंबर। 77वां एनसीसी दिवस समारोह रविवार को स्थानीय स्टेट हाईस्कूल मैदान में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी राहुल देव शर्मा शामिल हुए।

इस दौरान एनसीसी कैडेटों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट एवं विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि के आगमन पश्चात राष्ट्रगीत वंदे मातरम कैडेटों द्वारा गाया गया। मुख्य अतिथि एएसपी श्री शर्मा द्वारा परेड की सलामी ली गई और ध्वजोराहण किया गया। परेड कमांडर द्वारा मुख्य अतिथि को रिपोर्ट दी गई। तत्पश्चात परेड निरीक्षण के लिए आमंत्रित किया गया। इसके बाद एनसीसी कैडेट द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कैडेटों को एनसीसी की शपथ दिलाई गई। साथ ही जय हिंद का घोष किया गया। दिग्विजय महाविद्यालय के प्रभारी एनसीसी अधिकारी चिरंजीव पांडे द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एएस दीक्षित द्वारा एनसीसी कैडेटों को संबोधित किया गया।  मुख्य अतिथि एएसपी श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में एनसीसी के सूत्रवाक्य एकता और अनुशासन पर जोर दिया और प्रत्येक कैडेट को इसे अपने जीवन में अपनाने की बात कही। उन्होंने एनसीसी कैडेट को प्रोत्साहित करते एनसीसी की स्थापना के बारे में जानकारी दी और सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस एनसीसी जो आज पूरे देश में सबसे बड़ा युवा संगठन है, इसके लिए सभी युवाओं से संगठित होने पर जोर दिया और सामाजिक कुरीतियों के प्रति एनसीसी कैडेट की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने कैडेटों को 77वें एनसीसी दिवस की बधाई देते परेड कमांडर एवं प्लाटून कमांडों से परिचय प्राप्त किया। परेड कमांडर दिग्विजय कॉलेज से हरीश वर्मा, परेड टू आईसी हुलेश्वरी दिग्विजय कॉलेज, प्लाटून कमांडर में क्रमश: हितलेश कुमार, रॉकी वर्मा, राजीव कुमार, अंशु, कुमकुम यादव, भेनकुमारी, लोकेश्वरी, उमेश कोसरिया, हर्ष साहू, तृषा बागडे व हिमानी साहू थे।

 

विजेताओं का हुआ सम्मान

कैडेट क्लब द्वारा एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें विजेताओं को मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता का विषय स्वच्छता अभियान  में प्रथम हर्षिता ठाकुर, द्वितीय जानकी साहू, रंगोली प्रतियोगिता में दिव्य साहू प्रथम, गगन क्षत्रिय द्वितीय, स्लो साइकिल प्रतियोगिता में ठकेश्वर कुमार प्रथम, द्वितीय गजल साहू, जूनियर ग्रुप में स्लो साइकिल में प्रथम नागेश्वर साहू, द्वितीय अंकित निर्मलकर, स्पून रेस में दिव्यांशी निषाद प्रथम, झिलमिल सोनकर द्वितीय, सीनियर ग्रुप में भारतीय नेताम प्रथम और खुशबू सेन द्वितीय, जूनियर ग्रुप ड्रेस वेयरिंग प्रतियोगिता में प्रथम सागर साहू, द्वितीय रितिक सिंह शामिल रही। इस अवसर पर विभिन्न उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त कैडेटों का सम्मान भी कैडेट क्लब द्वारा किया गया।

छद्म युद्ध का दिखा बेहतरी प्रदर्शन

कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में कैडेटों द्वारा सेक्शन बैटल ड्रिल के माध्यम से छद्म युद्ध का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को कैडेट क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।  आभार प्रदर्शन स्टेट हाईस्कूल के प्रिंसिपल माधो सिंह द्वारा किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत में एनसीसी गान द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

कार्यक्रम में नगर के अजय शुक्ला, श्री अंसारी, मुकेश बघेल, प्रमोद झंझार, जीडी वैष्णव, सुदर्शन निषाद,  आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, अमित चंद्रवंशी, संदीप जायसवाल, विकास पांडे, आशीष डोंगरे, दुर्गा प्रसाद देवांगन, अजय मारकंडे, किशोर देशमुख, तरुण जाटव, अर्जुन सिंह कुर्रे, शैलबाला वर्मा, प्रियंका साहू, उपासना शर्मा, सरिता श्रीवास, अंशुल गुप्ता, मोरध्वज ठाकुर, जितेंद्र साहू, अमित चंद्रकांत, उत्कर्ष, गौरव, दामन, युवराज वर्मा, हेमंत वर्मा, भोजू साहू, शुभम भोईर, अतुल लोखंडे, दीपेश साहू, प्रदीप साहू, उमेश साहू, अंजली यादव, नेहा साहू, अनुसुइया, सविता यादव,  रुबी मिर्जा, प्रकाश निर्मलकर,  उमेश साहू,  हितेश सिन्हा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व एनसीसी कैडेट योगेश्वर पटेल ने किया।


अन्य पोस्ट