राजनांदगांव

दो करोड़ के विकास कार्यों को मिली हरी झंडी
24-Nov-2025 4:41 PM
दो करोड़ के विकास कार्यों को मिली हरी झंडी

वार्डों में होंगे समानुरूप राशि से विकास कार्य
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 नवंबर
। नगर पंचायत की सामन्य सभा में गुरुवार को अधोसंरचना मद से मोहला-मानपुर जिले के अं. चौकी नगर के विभिन्न वार्डों में दो करोड़ के विकास कार्यों को कराने की अधिकृत मंजूरी मिल गई।

 सामान्य सभा से हरी झंडी मिलने के बाद अब अधोसंरचना मद की राशि प्राप्त करने हेतु प्रशासकीय स्वीकृति मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है।
छग शासन के नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी को अक्टूबर माह के पहले सप्ताह अधोसंरचना मद से दो करोड़ रुपए की प्राविधिक स्वीकृति दी थी। नगर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए मिली राशि के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने अक्टूबर माह में हुए सामान्य सभा में परिषद को शासन से मिली मंजूरी की जानकारी दी थी। सभी पार्षदों को इस योजना के अंतर्गत अपने अपने वार्डों से पांच-पांच लाख के नाली एवं सडक़ से जुड़े विकास कार्यों को प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।

इधर पार्षदों की ओर से प्रस्ताव मिलने के बाद नगर पंचायत की सामान्य सभा गुरुवार को रखी गई। तीन दिन पहले हुई सामान्य सभा में नगर पंचायत परिषद ने सभी वार्डो में पांच-पांच लाख एवं शेष राशि  में नगर विकास से जुडे आवश्यक अन्य कार्यों को सम्पन्न कराने की मंजूरी दे दी। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में सीएमओ चिजय पांडे, उपयंत्री योगेश्वर सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, पार्षद  खेदीबाई अमिला, सुरेश नेताम, रितेश मेश्राम, दिलीप कुंभकार, विनोद डेहरिया, गोपीचंदा देवागन, उषा यादव, मुकेश सिन्हा, झरनेश कुंभकार, कविता यादव, किशुन पटेल, उमा निषाद,  काशी निषाद उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट