राजनांदगांव
शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 नवंबर। अलग-अलग जगह दूसरे की जमीन को अपना बताकर सौदा कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आवेदक स्वयं का मकान बनाने जमीन खरीदने पता किया। इसी दौरान प्रार्थी की मुलाकात आरोपी सईद खान निवासी सहदेव नगर राजनांदगांव से हुई, जो अपने आपको प्रापर्टी डिलर होना तथा स्वयं के नाम से शहर के लखोली क्षेत्र में होना बताकर लखोली स्थित प्लाट रकबा 5000 वर्ग फुट भूमि के लिए 27 लाख 50 हजार रुपए में प्रार्थी से सौदा तय कर 3 लाख रुपए बयान राशि प्राप्त किया।
बाद में आरोपी द्वारा प्रार्थी को रामनगर स्थित भूमि रकबा 5000 वर्गफुट भूमि को अपना स्वामित्व बताकर 27 लाख 50 हजार रुपए में प्रार्थी से सौदा तय कर 3 लाख रुपए बयान राशि प्राप्त किया। बाद में प्रार्थी को जानकारी प्राप्त हुआ कि आरोपी सईद खान दूसरे की जमीन को अपना बताकर प्रार्थी से कुल 6 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी किया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 549/25 धारा 420 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में कार्रवाई करते आरोपी के सकुनत पर दबिश देकर आरोपी सईद खान को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी का न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जेल दाखिल किया गया।


