राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर। असामाजिक तत्वों में कानून के प्रति भय और जनता का पुलिस के प्रति भरोसा में वृद्धि को लेकर राजनांदगांव पुलिस ने बसंतपुर और पुलिस चौकी चिखली क्षेत्र में काम्बिंग गश्त अभियान चलाया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में एएसपी राहुल देव शर्मा द्वारा पुलिस जवानों को ब्रीफ कर अलग-अलग तीन टीम बनाकर संबंधित क्षेत्र में रवाना किया गया। काम्बिंग गश्त रात्रि 10 से 01 बजे तक चलाया गया। पुलिस टीम ने चिखली के बजरंगपुर, नवागांव, शंकरपुर, गौरीनगर एवं थाना बसंतपुर के राजीव नगर, देवारपारा में स्कूल मैदान, खेल मैदान, चौक-चौराहों आदि सार्वजनिक स्थानों को चेक किया गया। इसके अलावा महावीर चौक, गौरव पथ एवं यातायात पुलिस द्वारा एमसीपी लगाकर संदिग्ध वाहन, व्यक्ति, वस्तु की जांच और मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई। इस अभियान में 3 राजपत्रित अधिकारी एएसपी राहुल देव शर्मा, सीएसपी पुष्पेंद्र नायक व डीएसपी ऑप्स अम्ब्रोस कुजुर और 6 इंस्पेक्टर सहित कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, चिखली चौकी, तुमड़ीबोड़ एवं रक्षित केन्द्र के 50 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी अभियान में शामिल रहे।


