राजनांदगांव
राजनांदगांव, 23 नवंबर। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के दिशा निर्देश पर अवैध शराब बिक्री एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। शराब कोचिया व असमाजिक तत्वों के विरूद्व थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही। शराब कोचिया के कब्जे से 18 पौवा देशी मशाला शराब को पुंलिस ने जब्त किया।
निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्त में विशेष अभियान के तहत् टीम गठित कर 21 नवंबर को मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी योगेश ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर उम्र 21 साल निवासी बांसपाईपारा राजनांदगांव थाना बसंतपुर को अवैध रूप से शराब रखते पाये जाने से आरोपी के कब्जे से 18 पौवा देशी मशाला शराब जुमला 3.240 बल्क लीटर कीमती 1800 रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 546-25 धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्व पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् कार्यवाही किया गया।
वहीं दूसरी घटना में प्रार्थी थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन दिया कि यह अपने साथियों के साथ गुरूद्वारा के पीछे गरम कपड़ा का दुकान लगाता है। 21 नवंबर के रात्रि 8 बजे यह अपने दुकान में गरम कपड़ा बेच रहा था उसी समय राहुल निषाद और चितेश उपाध्याय निवासी जमातपारा राजनांदगांव के शराब के नशे में आकर इसके साथ गााली गुप्ता करने लगे और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे।
प्रार्थी द्वारा पैसे देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर इसे व इसके छोटे भाई के साथ मारपीट किये है।
रिपोर्ट पर थानरा बसंतपुर में अपराध क्रमांक 548-25 धारा 296 115;2 ए351 ;2 119;2 3;5 भारतीय न्याय संहिता के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के विवेचना के दौरान आरोपीगणों के निश्चित ठिकानों पर रेड कार्यवाही आरोपीगणों को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ किया गया। जो जुर्म करना स्वीकार किये। आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं न्यायालय से आरोपीगणों का जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जेल दाखिल किया गया।


