राजनांदगांव

मतदाता सहायता शिविर में पहुंचे महापौर, सहभागिता की अपील
23-Nov-2025 5:10 PM
मतदाता सहायता शिविर में पहुंचे  महापौर, सहभागिता की अपील

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर
। शहर के मोतीपुर वार्ड 08 स्थित शाला परिसर में शिविर का आयोजन कर गणना फार्म भरवाया जा रहा है। मतदाता गणना पत्रक भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित गणना पत्रक में विधिवत् भरकर संबंधित क्षेत्रों के बॅूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के माध्यम से एकत्रित किया जा रहा है, जिसके लिये शासन प्रशासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों के वार्डो में मतदाता सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

मोतीपुर स्कूल परिसर में आयोजित ऐसे ही एक शिविर में प्रात: पहुंचकर महापौर मधुसूदन यादव ने वार्डवासियों एवं जनसामान्य से प्रत्यक्ष चर्चा कर मतदाताओं को गणना फार्म भरने में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों को समझा एवं उनका निदान किया। महापौर ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को राष्ट्रीय महत्व का कार्य बताते हुए मतदाताओं से इसमें सहभागिता की अपील की। इस अवसर पर महापौर के साथ उनके भ्राता एवं भाजपा शहर उत्तर मण्डल उपाध्यक्ष मदन यादव, पार्षदद्वय मनोहर यादव एवं कमलेश बंधे, बूथ अध्यक्ष दीपक साहू एवं जयकिशन जंघेल, भाजपा कार्यकर्तागण हीरा वर्मा, झलक साहू एवं अन्य साथी उपस्थित रहे और मतदाताओं को गणना पत्र भरवाने में मदद करते नजर आये।

महापौर एवं उनकी टीम ने विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिको, महिलाओं, श्रमिक एवं कम पढ़े लिखे वर्ग के लोगों को फार्म भरने एवं सही जानकारी उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान की। उन्होंने शिविर में उपस्थित बीएलओं एवं उनके साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित सहायकों से बातचीत करके वार्ड में प्राप्त गणना पत्रक, वितरण की स्थिति, जनता द्वारा भरकर जमा किये गये गणना फार्म एवं ऑनलाईन डिजिटाईजेशन कार्य की प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली।

महापौर ने शिविर में संचालित सहायता कार्यो की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण स्पेशल इन्टेन्सिव रिवीजन एसआईआर का कार्य किया जा रहा है,  जिसमें सभी मतदाताओं को अपना गणना फार्म भरकर बीएलओ के माध्यम से निर्वाचन आयोग को जमा करवाना है, ताकि मतदाता सूची का अद्यतनीकरण किया जा सके। इसका मुख्य उद्देश्य मृत व्यक्तियों का नाम सूची से हटाना, स्थायी रूप से निवास बदलने वालो का नाम हटाना, किसी मतदाता का एक साथ दो जगह पर पंजीयन हो, तो उसे सुधारकर एक ही स्थान पर करनाए फर्जी मतदाताओं का नाम हटाना एवं शुद्ध,  नवीनतम एवं पारदर्शी मतदाता सूची का निर्माण करना है।
महापौर मधुसूदन ने एसआईआर गणना फार्म जल्द से जल्द भरकर राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में अपना योगदान देने के लिये मतदाताओं से अपील की है।  
 


अन्य पोस्ट