राजनांदगांव

यातायात पुलिस का साइबर अपराध से बचने जागरूकता कार्यक्रम
23-Nov-2025 5:05 PM
यातायात पुलिस का साइबर अपराध से बचने जागरूकता कार्यक्रम

राजनांदगांव, 23 नवंबर। खैरागढ़ के स्वामी आत्मानंद कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के लगभग 200 स्कूली छात्राओं को सडक़ दुर्घटना व साइबर अपराध से बचाव के गुर बताये गये। जिला पुलिस  केसीजी के  यातायात खैरागढ़ द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए साइबर फ्राड अपराध के अनजाने लिंक, अनजान वीडियो कॉल एटीएम क्लोनिंग, म्यूल अकाउंट, डिजिटल अरेस्ट की जानकारी दी गईं। महिलाओं, बालिकाओं पर घटित अपराधों व उत्पीडऩ को विस्तापूर्वक बताया।

सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा के अंतर्गत सडक़ दुर्घटनाओं से जान माल के होने वाले क्षति एवं साइबर फ्रॉड से होने वाली आर्थिक नुकशान से बचाव हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत खैरागढ़ के स्वामी आत्मानंद कन्या  हायर सेकेंडरी स्कूल खैरागढ़ के प्रांगण  में शिक्षकों की उपस्थिति मे लगभग  200 स्कूली छात्राओं को सडक़ दुर्घटनाओं की वर्तमान स्थिति को देखते बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने व दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार के तरीके, यातायात नियमों का पालन करने, नाबालिक वाहन न चलाने, सडक़ सुरक्षा संबंधित योजनाओ, सडक़ सुरक्षा मितान बनकर नेक कार्य करने एवं साइबर फ्रॉड के संबंध मे अनजान वीडियो कॉल, अनजाने लिंक, एटीएम क्लोनिंगए म्यूल अकाउंट, डिजिटल अरेस्ट, व साझा न करने किसी भी तरह से साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर 1930 थाने साइबर सेल को शिकायत करे की जानकारी दी गईं।  यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी है, सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
 यातायात नियमों, साइबर फ्रॉड, महिला संबंधित अपराधों की बारीकी से जानकारी देकर अपने आसपास व रिस्तेदारो तक जानकारी साझा करने जागरूक किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट