राजनांदगांव

जितेन्द्र बने एसआईआर के विस प्रभारी
22-Nov-2025 6:35 PM
जितेन्द्र बने एसआईआर के विस प्रभारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 नवंबर। प्रदेश में जारी मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सर्वे के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार को राजनांदगांव विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है। वे सर्वे के सफल क्रियान्वयन के लिए संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कार्य करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर पीसीसी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू द्वारा यह सूची जारी की गई है। प्रभारी बनाए गए जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि कांग्रेस मतदाता सूची में गड़बडिय़ों को उजागर कर पहले ही इस प्रक्रिया को लेकर सचेत कर चुकी है। विधानसभा में हमारा हर कार्यकर्ता इस प्रक्रिया पर निगरानी रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस प्रक्रिया में हड़बड़ी कर रहा है। व्यवस्थागत कई दिक्कतें सामने आ रही है। जिनसे मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तकनीकी समस्याओं से एपिक नंबर ढूंढने, पुरानी सूची में नाम ढूंढने में समस्याएं हो रही है।


अन्य पोस्ट