राजनांदगांव
लखोली के रहवासियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। नगर निगम द्वारा लखोली अटल आवास के करीब 200 परिवारों को बेघर करने की तैयारी के विरोध में मंगलवार को भारी आक्रोश देखने को मिला। निगम ने 18 नवंबर को इन घरों पर नोटिस चस्पा कर 7 दिनों के भीतर मकान खाली करने का आदेश दिया है। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि समय-सीमा में घर खाली न करने पर बल प्रयोग कर हटाया जाएगा।
रहवासियों ने बताया कि निगम ने पहले आवास का मूल्य 75 हजार रुपए बताया था, लेकिन अचानक इसे बढ़ाकर 2 लाख 75 हजार रुपए कर दिया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि पूरी राशि एकमुश्त जमा करनी होगी। इतनी बड़ी रकम न दे पाने की स्थिति में बैंक से फाइनेंस कराने को मजबूर किया जा रहा है, जहां ब्याज जुडऩे पर राशि दोगुने से भी ज्यादा हो जा रही है, जो गरीब परिवारों के लिए भारी आर्थिक बोझ है।
बढ़ती समस्या और विस्थापन के खतरे को देखते हुए बड़ी संख्या में अटल आवास के नागरिकों ने युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव निखिल द्विवेदी सहित अनेक वार्डवासियों के साथ मिलकर नगर निगम के ईई दीपक खांडे को ज्ञापन सौंपा। निखिल ने कहा कि एक बार फिर यह साबित हो गया कि भाजपा सिर्फ झूठे वादों पर चुनाव जीतती है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले महापौर मधुसूदन यादव ने जनता से कहा था कि जीतने पर आवास को पुरानी दर 75 हजार अथवा चर्चा कर मुफ्त में दिलाया जाएगा। जनता ने उन पर भरोसा किया, परंतु अब वही महापौर वादा निभाने से पीछे हट रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एक ओर सरकार शहर को झोपड़पट्टी मुक्त करने की बात करती है। वहीं दूसरी ओर गरीबों को घरों से बेदखल कर उन्हें वापस झोपड़पट्टी में जाने को मजबूर कर रही है।
यह नीति गरीब विरोधी और अमानवीय है। रहवासियों व कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि महापौर ने अपना वादा पूरा नहीं किया तो चक्काजाम व उग्र आंदोलन किया जाएगा।


