राजनांदगांव

स्कूल के पास लहराया चाकू, गिरफ्तार
22-Nov-2025 6:20 PM
स्कूल के पास लहराया चाकू, गिरफ्तार

राजनांदगांव, 22 नवंबर। सरकारी स्कूल के पास धारदार चाकू लहराने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने एक नग धारदार चाकू जब्त किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार चिखली पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को पेट्रोलिंग के दौरान शंकरपुर सरकारी स्कूल के पास हाथ में धारदार चाकू रखकर लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डराकर धमकाते पाए जाने पर मौके पर ही आरोपी लोकेश पराते 30 साल निवासी शांतिनगर गौराचौरा के पास  को पकडक़र आरोपी के कब्जे से  एक नग धारदार चाकू जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट