राजनांदगांव

सडक़ में मटेरियल रखने पर होगी कार्रवाई
22-Nov-2025 4:42 PM
सडक़ में मटेरियल रखने पर होगी कार्रवाई

आयुक्त ने इंदिरा नगर और बसंतपुर क्षेत्र में लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने शुक्रवार सुबह शहर के इंदिरा नगर व बसंतपुर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर सडक़ में मटेरियल रखने वालों पर कार्रवाई के निर्देश संबंधित को दिए हैं।

आयुक्त विश्वकर्मा शहर में साफ-सफाई का जायजा लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने, स्वास्थ्य अमला को निर्देशित कर रहे हैं। वहीं शहर को  यवस्थित व साफ -सुथरा रखने, अतिक्रमण व मलमा हटाने कार्रवाई के निर्देश दे रहे है। उन्होंने शुक्रवार सुबह इंदिरा नगर व बसंतपुर क्षेत्र में साफ-सफाई को देखकर सफाई कर्मियों को निर्धारित समय तक कार्य करने के निर्देश दिए। वहीं इंदिरा नगर पानी टंकी के वालमेन से चर्चा कर पानी सप्लाई के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने वालमेन से कहा कि वाल्व खोलने के पश्चात सप्लाई क्षेत्र में घूमकर पाईप लाइन की जांच करें, लिकेज होने की स्थिति में संबंधित को मरम्मत के लिए जानकारी दें। साथ ही  वाल्व के पास लिकेज पर मरम्मत करने तकनीकी अधिकारी को निर्देशित किया तथा महेश नगर चौक के पास पाईप लाइन मरम्मत के लिए खोदे गड्ढे को ठीक से फिलिंग कर मरम्मत करने कहा।
बसंतपुर में सफाई निरीक्षण के दौरान क्लब चौक के पास सुलभ शौचालय के जमीन एवं दीवार में गंदगी तथा शौचालय के पास मलमा देख केयर टेकर को सफाई कर मलमा हटाने व रंग-रोगन कराकर स्वच्छता संदेश लिखाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाहर बने युरिनल को ठीक कराने के अलावा शौचालय में साफ -सफाई रख सुचारू रूप से संचालन करने कहा। उन्होंने सडक़ों व गलियों की सफाई देख सफाई कर्मियों से चर्चा कर कहा कि निर्धारित समय तक सफाई कर कचरा उठाएं। उन्होंने लोगों से सफाई संबंधी चर्चा कर घर का कचरा नाली में न डालकर स्वच्छता दीदीयों को देने समझाईस देते कहा कि घर व घर के आसपास साफ-सफाई रखें।

बसंतपुर क्लब चौक हनुमान मंदिर के पास रोड में किराया भण्डार का समान रखे देख हटवाने वार्ड प्रभारी से कहा, ताकि समुचित साफ -सफाई हो सके। उन्होंने कहा कि गलियों व सडक़ों में इस प्रकार का समान रखे देख तत्काल हटवाए, नहीं हटाने पर हटाकर फाइन लगावे। इसी प्रकार खान नर्सिंग होम के पास रोड में बिल्डिंग मटेरियल व मलमा रखे देख संबंधित से हटवाकर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में चौक-चौराहा व रोड़ में बिल्डिंग मटेरियल व मलमा रखने पर मलमा मंडप के तहत कार्रवाई करें। इसके अलावा शहर में अतिक्रमण पाए जाने पर हटाने समझाईस दें, अपालन पर हटाकर जुर्माना लगाएं।


अन्य पोस्ट