राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। स्टेट बार काउंसिल चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद राजनंादगांव के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत तिवारी का स्थानीय कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। श्री तिवारी गुरुवार को निर्धारित मतों का कोटा पूर्ण कर निर्वाचित घोषित किए गए हैं। वह लगातार दूसरी बार राज्य विधिक (अधिवक्ता) परिषद चुने गए हैं। वे इससे पहले स्टेट बार काउंसिल के कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं।
राज्य विधिक (अधिवक्ता) परिषद के 25 सदस्यों के लिए गत् 30 सितंबर को मतदान हुआ था और इसके लिए प्रदेशभर के 105 अधिवक्ता सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया था। मतगणना की प्रक्रिया 13 अक्टूबर को शुरू हुई, जो वर्तमान में भी जारी है। नियमानुसार निर्धारित कोटा प्राप्त करने वाले प्रत्याशी निर्वाचित घोषित किए जाते हैं। पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से 13 हजार से ज्यादा अधिवक्ताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। राजनांदगांव जिले से भी वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत तिवारी के अलावा तीन अन्य अधिवक्ताओं ने नामांकन दाखिल किया था। प्रथम वरीयता के मतों की गिनती के बाद जब द्वितीय मतों की गिनती चालू हुई, तब कम मत पाने वाला अधिवक्ताओं को दौड़ से बाहर किया जाने लगा, इसमें राजनांदगांव जिले के बाकी तीनों अधिवक्ता भी चुनावी दौड़ से बाहर हो गए। श्री तिवारी को राज्य के प्रत्येक जिले से लगातार वोट मिलते रहे और उन्होंने गुरुवार को निर्धारित वोट संख्या प्राप्त कर लिया और वे निर्वाचित घोषित किए गए।
श्री तिवारी के निर्वाचित घोषित होने के बाद अधिवक्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। श्री तिवारी को बधाई देने का तांता लगना शुरू हो गया। चयनित घोषित होने के बाद श्री तिवारी ने जिला न्यायालय राजनंादगांव परिसर स्थित हनुमान मंदिर में मथा टेका। उन्होंने मां शीतला मंदिर माता देवालय पहुंचकर माताजी की पूजा-अर्चना की। श्री तिवारी ने कहा कि उनकी जीत में सभी अधिवक्ताओं का सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि वे अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने सदैव खड़े रहेंगे।


